26.6 C
Bengaluru
Monday, September 1, 2025

Mobile News

spot_img

हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह ने की मानवता की हद पार — ड्राइवर को जेसीबी से लटकाकर की बर्बर पिटाई

पाली-ब्यावर: जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। बजरी माफिया और कुख्यात हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह उदावत ने डीजल चोरी के शक में एक डंपर चालक को अपने फार्म हाउस पर जेसीबी से उल्टा लटकाकर दो से तीन घंटे तक बर्बर पिटाई की। आरोपी ने पीड़ित पर बार-बार नमक और पानी भी छिड़ककर अमानवीय यातनाएं दीं। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वीडियो में दिखा अत्याचार

वायरल वीडियो में तेजपाल सिंह को डंपर चालक को जंजीरों से उल्टा लटकाए हुए और डंडे से पीटते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में पीड़ित बार-बार छोड़ने की गुहार लगाता है, लेकिन आरोपी लगातार उसे प्रताड़ित करता रहा। यह वीडियो दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार तेजपाल सिंह उदावत बजरी और परिवहन का कारोबार करता है। उसे शक था कि उसका चालक डंपर से डीजल चुराकर बेच रहा है। इसी शक के चलते उसने चालक को पकड़कर अपने फार्म हाउस ले गया और उसे जेसीबी से लटकाकर पिटाई की। आरोपी ने मारपीट के दौरान नमक और पानी छिड़ककर शारीरिक कष्ट को और बढ़ाया।

आरोपी के खिलाफ बोलने से डरते हैं लोग

तेजपाल सिंह का इलाके में इतना आतंक है कि स्थानीय लोग उसके खिलाफ बोलने या शिकायत दर्ज करवाने से डरते हैं। पीड़ित भी पहले शिकायत करने से डर रहा था, लेकिन वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए केस दर्ज कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस रिकॉर्ड और धाराएं

तेजपाल सिंह उदावत के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वह एक हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ अवैध खनन, मारपीट, धमकी जैसे केस विभिन्न थानों में पंजीबद्ध हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ IPC की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है। रायपुर थाना प्रभारी के अनुसार वीडियो की फॉरेंसिक जांच करवाई जा रही है।

विपक्ष ने जताई आपत्ति

इस घटना के बाद राज्य की कानून व्यवस्था पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles