बालोतरा — मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर सोमवार को बालोतरा के पादरू पहुंचे, जहां उन्होंने जिला शिक्षा सशक्तिकरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। साथ ही दीनदयाल अंत्योदय शिविर का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, अरुण चौधरी और जोगेश्वर गर्ग समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
उमस और अव्यवस्थाओं से छात्राएं व लोग परेशान
शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में अव्यवस्थाएं हावी रहीं। भीषण गर्मी और उमस के बीच स्कूली छात्राएं परेशान नजर आईं। पानी की पर्याप्त व्यवस्था न होने से लोग इधर-उधर भटकते रहे।
पार्किंग अव्यवस्था से नेताओं में नाराज़गी
कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने से कई नेता नाराज़ दिखे। आयोजन स्थल पर आए आमजन और मेहमानों ने प्रशासन, आयोजकों और सहनीय नेताओं पर सवाल उठाए।
ओम माथुर ने दिया संदेश
सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने संबोधन में कहा कि “आज का भारत 11 साल पहले वाला नहीं है। देश अब विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। पहले 100 रुपये भेजने पर नीचे केवल 1 रुपया पहुंचता था, अब सीधे लाभार्थी को लाभ मिल रहा है।”