26.7 C
Bengaluru
Sunday, July 6, 2025

Mobile News

spot_img

पादरू में सीएम भजनलाल शर्मा और राज्यपाल ओम माथुर ने किया अंत्योदय शिविर व शिक्षा कार्यक्रम का अवलोकन

बालोतरा: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने बालोतरा के पादरू में आयोजित अंत्योदय संबल पखवाड़े के शिविर और शिक्षा परिवर्तन कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में दोनों ने लाभार्थियों से संवाद किया और विभिन्न योजनाओं के लाभ वितरित किए।

दिव्यांगों को इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर, महिलाओं को गोदभराई किट

मुख्यमंत्री ने मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित अर्पित कुमार और धीरज कुमार को इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर सौंपी और पढ़ाई की जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत प्रेमलता को चेक और रेखा को गोदभराई किट प्रदान की। साथ ही राजश्री योजना, लाड़ो प्रोत्साहन योजना, निक्षय पोषण किट, पशु बीमा पॉलिसी और खाद्य सुरक्षा प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

शिक्षा के क्षेत्र में फाउंडेशन की पहल

मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन द्वारा शुरू किए गए बालोतरा जिला शिक्षा परिवर्तन कार्यक्रम (BDET) का शुभारंभ राज्यपाल ओम माथुर ने किया। मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि प्रदेश के 4,000 से अधिक स्कूलों में 8,000 स्मार्ट क्लासरूम स्थापित किए गए हैं। 88,800 विद्यार्थियों को नि:शुल्क टैबलेट और इंटरनेट सुविधा दी गई है। उन्होंने बालिकाओं के लिए सर्वे कर ड्रॉपआउट रोकने की योजना की भी जानकारी दी।

अंत्योदय शिविरों से हो रहा राहत कार्य

मुख्यमंत्री ने बताया कि 24 जून से 9 जुलाई तक चल रहे अंत्योदय संबल पखवाड़े में नामांतरण, पट्टे, नल कनेक्शन, बिजली सुधार, टीकाकरण और आयुष्मान कार्ड जैसे कार्य किए जा रहे हैं।

बालोतरा को मिलीं विकास योजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि बालोतरा जिले में नाकोड़ा पीएचसी, सड़क सुदृढ़ीकरण, कन्या महाविद्यालय, रोडवेज बस स्टैंड, अनार मंडी के लिए भूमि आवंटन, 50 MVA ट्रांसफार्मर सहित कई विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं। किसानों को 105 करोड़ रुपये की अनुदान राशि दी जा चुकी है।

प्रमुख लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर मंत्री जोराराम कुमावत, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, राज्यमंत्री के.के. विश्नोई, सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, विधायक हमीरसिंह भायल, मोतीलाल ओसवाल, कवि शैलेष लोढ़ा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, पदाधिकारी और आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles