दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 7 जुलाई 2025 को तड़के 1 बजे कालिंदी कुंज के पास एक क्रेटा कार (नंबर 24BH4615C) से 18.108 किलो अफीम बरामद की। इस कार में भारतीय सेना का पूर्व जवान गोधु राम, उसकी प्रेमिका देवी और गांव का दोस्त पीरा राम मौजूद थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गोधु राम सेना की नौकरी छोड़कर ड्रग तस्करी के धंधे में उतर चुका था।
सेना छोड़कर तस्करी में उतरा
गोधु राम ने बताया कि वह फरवरी 2024 में छुट्टियों के दौरान राजस्थान के संचोर में भगीरथ नामक तस्कर से मिला। भगीरथ की लग्जरी जीवनशैली और प्रति ट्रिप तीन लाख रुपये का लालच देखकर उसने सेना छोड़ दी और अफीम की तस्करी शुरू कर दी। भगीरथ की गिरफ्तारी के बाद उसने सरवण बिश्नोई नामक तस्कर से संपर्क किया।
प्रेमिका और गांव के साथी को भी शामिल किया
गोधु राम ने अपने गांव के दोस्त पीरा राम और प्रेमिका देवी को भी इस धंधे में शामिल किया। उन्हें हर ट्रिप के लिए 50,000 रुपये का लालच दिया गया। मई 2025 में इस तिकड़ी ने मणिपुर के सेनापति से 18 किलो अफीम लाकर दिल्ली पहुंचने की योजना बनाई थी।

23 लाख में सौदा, फुटमैट के नीचे छिपाई थी अफीम
रमेश मैती नामक व्यक्ति ने 23 लाख रुपये में यह सौदा तय किया था। उसने अफीम को क्रेटा कार के फुटमैट के नीचे छिपाया था। योजना थी कि 8 किलो अफीम दिल्ली में और 10 किलो जोधपुर में सरवण बिश्नोई को दी जाएगी। लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही इन्हें पकड़ लिया।
नेटवर्क का खुलासा करने में मदद करेगा आरोपी
पुलिस ने गोधु राम के लिए पांच दिन और देवी व पीरा राम के लिए एक दिन की हिरासत मांगी है। गोधु ने दावा किया है कि वह सरवण बिश्नोई और रमेश मैती जैसे बड़े आरोपियों की जानकारी देने में मदद करेगा। पुलिस का कहना है कि यह रैकेट युवाओं को बर्बाद करने के साथ-साथ देशविरोधी गतिविधियों की फंडिंग में भी इस्तेमाल हो रहा है।