सड़क पर बिखरे मोबाइल देखे, बिना देर किए पहुंचाया प्रशासन तक
बालोतरा। ईमानदारी की एक मिसाल कायम करते हुए समदड़ी निवासी जीवराज मेघवाल ने एक अनुकरणीय कार्य किया है। वह बालोतरा की ओर आ रहे थे, तभी सराणा के पास सड़क पर बिखरे हुए कई मोबाइल फोन नजर आए। उन्होंने एक-एक कर सभी मोबाइल समेटे और बिना किसी लालच के सीधे उपखंड अधिकारी कार्यालय बालोतरा पहुंचकर सभी मोबाइल सुपुर्द कर दिए।
25 मोबाइल पहुंचे SDM कार्यालय, मालिकों से संपर्क की अपील
जानकारी के अनुसार, जीवराज मेघवाल को सराणा के पास सड़क पर कुल 25 मोबाइल बिखरे हुए मिले थे। उन्होंने किसी भी मोबाइल को छेड़े बिना पूरी ईमानदारी के साथ सभी को बालोतरा उपखंड कार्यालय में जमा करा दिया। अब यह मोबाइल SDM कार्यालय बालोतरा में सुरक्षित रखे गए हैं। प्रशासन ने आग्रह किया है कि जो भी व्यक्ति अपना मोबाइल खोने की पुष्टि कर सके, वह उपखंड कार्यालय बालोतरा से संपर्क कर अपना मोबाइल प्राप्त कर सकता है।
स्थानीय लोगों ने की सराहना
जीवराज मेघवाल के इस ईमानदार कदम की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। आम जन ने इसे समाज के लिए प्रेरणास्पद बताया है और कहा है कि यदि हर व्यक्ति ऐसा ही आचरण करे तो समाज में भरोसा और मानवीयता और मजबूत होगी।