डोराई गांव में हुआ दर्दनाक हादसा
अजमेर: राजस्थान के अजमेर जिले के रामगंज थाना क्षेत्र स्थित डोराई गांव में रविवार को एक बेहद दुखद हादसा हो गया। बारिश के पानी से भरे एक गहरे गड्ढे में डूबने से दो मासूम बच्चों – प्रिंस (8) और रुद्र (9) – की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों बच्चे गड्ढे में भरे पानी में नहा रहे थे।
ग्रामीणों ने खुद निकाले शव, पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही ग्रामीणों ने बच्चों के शव बाहर निकाल लिए थे। इसके बाद रामगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। दोनों के शवों को जेएलएन अस्पताल भिजवाया गया है।
परिजनों का आरोप – रेलवे की लापरवाही से गई जान
परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह गड्ढा रेलवे प्रशासन द्वारा खोदा गया था और उसकी गहराई करीब 35 फीट थी। बारिश के चलते इसमें पानी भर गया था। परिजनों का कहना है कि न तो इस गड्ढे को ढका गया था और न ही कोई चेतावनी संकेत लगाया गया था, जिससे यह हादसा हुआ। जब बच्चे काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की और अंततः इस हादसे का पता चला।
पुलिस में दर्ज हुई शिकायत, कार्रवाई की मांग
रामगंज थाना अधिकारी डॉ. रविश सामरिया ने बताया कि मामले की जांच जारी है और परिजनों की ओर से रेलवे प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कराया गया है। परिजनों ने मांग की है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।