नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हॉन्ग-कॉन्ग से आए एयर इंडिया के विमान AI-315 में लैंडिंग के तुरंत बाद आग लग गई। आग विमान के ऑग्जिलरी पावर यूनिट (APU) में लगी, जब यात्री विमान से उतरना शुरू ही कर रहे थे। राहत की बात यह रही कि समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया और सभी यात्री एवं क्रू सदस्य सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।
मंगलवार 22 जुलाई को एयर इंडिया की फ्लाइट AI 315 ने हॉन्ग-कॉन्ग से उड़ान भरी थी और दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर उतरी थी। एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में बताया गया कि विमान को गेट पर पार्क किए जाने के बाद यह घटना घटी। APU सिस्टम पहले से बंद हो चुका था और तभी उसमें आग लग गई।

एक महीने में एयर इंडिया की तीसरी बड़ी घटना
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब एक महीने पहले ही अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक विमान टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 260 लोगों की जान चली गई थी। इसके अतिरिक्त एक दिन पहले मुंबई में भी एयर इंडिया के विमान के लैंडिंग गियर के टायर फट गए थे, जिससे विमान को नुकसान हुआ था, हालांकि यात्री सुरक्षित रहे।
क्रू और यात्री सुरक्षित, विमान की जांच जारी
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और विमान को जमीन पर जांच के लिए रोक दिया गया है। विमान को मामूली नुकसान हुआ है और घटना की जानकारी डीजीसीए (नागरिक विमानन महानिदेशालय) को दे दी गई है।
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के अनुसार, विमान दोपहर 12:12 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना के समय कितने यात्री विमान में थे और कितने पहले ही उतर चुके थे।