हॉस्टल की छत से मिला ब्लैक बॉक्स, जांच में मिलेगी अहम जानकारी
अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीएम मोदी के निरीक्षण के बाद जांच में जुटी एजेंसियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंदन जा रही AI 171 फ्लाइट का विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की मेस बिल्डिंग से टकराया था। शुक्रवार को डॉक्टरों के हॉस्टल की छत से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया, जिसमें विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद हुआ।
ब्लैक बॉक्स मिलने से हादसे के कारणों की जांच में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है। गौरतलब है कि यह प्लेन टेक ऑफ के मात्र 40 सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ऐसे में ब्लैक बॉक्स का डेटा इस भीषण हादसे की जांच के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है।

ब्लैक बॉक्स छत पर मिला – AAIB का बयान
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने एक आधिकारिक बयान में स्पष्ट किया है कि प्रसारित हो रहे कुछ वीडियो रिकॉर्डर DFDR (डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर) नहीं हैं। वास्तविक DFDR को हॉस्टल की छत से बरामद कर लिया गया है। AAIB की टीम ने तुरंत पूरी ताकत के साथ जांच कार्य शुरू कर दिया है।
राज्य सरकार के 40 से अधिक कर्मचारियों ने सिविल एविएशन मंत्रालय (MoCA) की टीमों के साथ मिलकर साइट पर राहत और जांच कार्य में सहयोग किया।

टाटा संस चेयरमैन ने दी पारदर्शिता की गारंटी
एयर इंडिया और टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने इस दुर्घटना को लेकर पारदर्शिता बरतने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि AI 171 विमान हादसे की जांच में हर संभव सहयोग किया जाएगा।

मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है
इस हादसे में अब तक 241 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी एजेंसियों के अनुसार हॉस्टल के मेस के अंदर दबे हुए छात्रों और स्टाफ के कारण मृतकों की संख्या 265 तक पहुंच गई है। यह संख्या और बढ़ सकती है।