-2 C
Innichen
Friday, April 4, 2025

डांगियावास बाईपास के पास ट्रक में अचानक लगी आग, दूर-दूर तक दिखा धुआं

ट्रक चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

जोधपुर: आग लगने के दौरान ट्रक चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया। उसने जलते हुए ट्रक को तेजी से रहवासी इलाके से दूर ले जाकर सड़क किनारे रोक दिया। यदि ट्रक आबादी वाले क्षेत्र में रुकता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

परचून से भरे ट्रक में अचानक भड़की आग

पाली से जोधपुर की ओर आ रहे एक ट्रक में रविवार को अचानक आग लग गई। ट्रक में परचून का सामान भरा हुआ था, जिससे आग तेजी से फैलने लगी। हालांकि, आग लगते ही ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को शहर से बाहर ले जाने का फैसला किया। ड्राइवर ट्रक को झालामंड चौराहे से हाईवे की तरफ मोड़कर गोरा होटल से पाबूपूरा तक ले गया, ताकि किसी भी तरह की जनहानि न हो।

सड़क पर मची अफरा-तफरी, दमकल ने पाया आग पर काबू

ट्रक में आग लगने की घटना को देखकर कई वाहन उसके पीछे चलने लगे, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

पुलिस की तत्परता से बची बड़ी अनहोनी

जब जलती हुई ट्रक गोरा होटल से आगे बढ़ने लगी, तो बताया जा रहा है कि कुड़ी थाने की सब-इंस्पेक्टर शिमला चौधरी भी वहां से गुजर रही थीं। उन्होंने माइक पर अनाउंसमेंट करके लोगों को दूर किया। बाद में, स्थानीय लोगों के पानी के ट्रैक्टर और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles