-2 C
Innichen
Saturday, April 12, 2025

सिरोही में डोडा पोस्त का जखीरा बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार, फर्जी पोस्टल वैन से हो रही थी तस्करी

सिरोही: सिरोही जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने डोडा पोस्त की तस्करी का सनसनीखेज खुलासा किया है। भारतीय डाक के नाम की फर्जी वैन से 929.580 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया। डीएसटी टीम और पिंडवाड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देश पर जिले में नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस लगातार तस्करों पर शिकंजा कस रही है।

हाईवे पर पुलिस ने पकड़ी फर्जी पोस्टल वैन

18 मार्च, मंगलवार की शाम पिंडवाड़ा पुलिस और डीएसटी टीम ने नेशनल हाईवे पर हर्षिता होटल के सामने एक संदिग्ध वाहन को रोका। तलाशी के दौरान पुलिसकर्मी हैरान रह गए, क्योंकि वैन पर भारतीय डाक का लोगो लगा था, लेकिन अंदर डोडा पोस्त के भरे बोरे मिले। पूछताछ में सामने आया कि यह भारतीय डाक की फर्जी वैन थी, जिसे पुलिस को धोखा देने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।

चार तस्कर गिरफ्तार, तस्करी के नेटवर्क की जांच जारी

पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने गोवर्धनराम (20), दिनेश (25), विनोद (19) और देवाराम (20) को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी बाड़मेर जिले के निवासी हैं।

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि तस्करों ने बोरियों में डोडा पोस्त भरकर वैन में रखा था और इसे सुरक्षित जगह पहुंचाने की फिराक में थे। सतर्क पुलिस टीम ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया और बड़ी मात्रा में नशे का सामान जब्त कर लिया।

तस्करी में शामिल गाड़ियों की जब्ती

पुलिस ने इस कार्रवाई में भारतीय पोस्टल वैन जैसी दो गाड़ियां और एक कार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि डोडा पोस्त की यह खेप कहां सप्लाई की जानी थी और इस नेटवर्क में कौन-कौन शामिल है।

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, इस मामले में आदर्श चवा, पुलिस थाना बाड़मेर सदर, जिला बाड़मेर निवासी गोरधनराम पुत्र जैसाराम जाट, दिनेश पुत्र बाबुलाल ब्राह्मण, विनोद पुत्र जगदीश ब्राह्मण, देवाराम पुत्र रावताराम जाट

    को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए भारतीय पोस्टल पिकअप जैसा लुक दिया गया था। लेकिन, जैसे ही डोडा पोस्त से भरा यह वाहन और उसे एस्कॉर्ट कर रही कार यहां से गुजरी, पुलिस को शक हुआ। जांच करने पर इसमें डोडा पोस्त पाया गया।

    कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी

    इस कार्रवाई में पिंडवाड़ा थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत, उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह, डीएसटी टीम सिरोही के उपनिरीक्षक अमराराम, हेड कांस्टेबल मनोहर सिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार, अभय सिंह, तुलसाराम, गजेंद्र सिंह, सुनील कुमार और राकेश कुमार की टीम शामिल रही।

    पुलिस की यह कार्रवाई नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    0FansLike
    0FollowersFollow
    0SubscribersSubscribe
    - Advertisement -spot_img

    Latest Articles