सिडनी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में स्थित कुडोस बैंक एरिना स्टेडियम में आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित किया। सिडनी के ओलंपिक पार्क में मंगलवार को ‘मोदी-मोदी’ को शोर गूंज उठा। पीएम मोदी ने यहां 20 हजार से ज्यादा प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने कहा कि ‘पीएम मोदी बॉस हैं!’ भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से पीएम का स्वागत किया। पीएम मोदी को सुनने के लिए स्डेडियम में भारतीय समुदाय के 20 हजार से अधिक लोग उपस्थित थे।
इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज ने उनका स्वागत गर्मजोशी से किया। प्रधानमंत्री मोदी अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ देश में रहने वाले प्रवासी भारतीयों के इस कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी राजकीय अतिथि के रूप में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर हैं।
हिरोशिमा में G-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि वह सिडनी में एक विशेष कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकी ब्यूरो की 2016 की जनगणना के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में 6,19,164 लोगों ने घोषित किया कि वे भारतीय मूल के हैं। ये ऑस्ट्रेलियाई आबादी का 2.8 प्रतिशत हैं। उनमें से 5,92,000 भारत में पैदा हुए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी बार 2014 में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की थी।