चूरू। राजस्थान के चूरू जिले में एक महिला कांस्टेबल ने अपने ही विभाग के पूर्व थानाधिकारी (SHO) और तीन अन्य पुलिसकर्मियों पर सामूहिक दुष्कर्म के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का आरोप है कि यह सिलसिला वर्ष 2017 में शुरू हुआ और 2025 तक लगातार जारी रहा।
ड्यूटी के बहाने होटल ले जाकर नशीला पदार्थ पिलाने का आरोप
पीड़िता के अनुसार, वर्ष 2017 में एक कांस्टेबल ने उसे फोन कर ड्यूटी लगने की बात कही। तड़के करीब 3:30 बजे जब वह ड्यूटी के लिए पहुंची, तो आरोपी उसे एक होटल ले गए। वहां उसे नशीला पदार्थ पिलाया गया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। आरोप है कि इसके बाद डराकर और धमकाकर लंबे समय तक उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया जाता रहा।

एसपी के सामने पेश हुई पीड़िता, केस दर्ज
पीड़िता ने जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के समक्ष उपस्थित होकर अपनी आपबीती बताई। एसपी के निर्देश पर मामले की आंतरिक जांच करवाई गई। प्राथमिक तथ्यों के सामने आने के बाद बुधवार को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।
दो महीने से निलंबित है शिकायतकर्ता
मामले में यह भी सामने आया है कि शिकायतकर्ता महिला कांस्टेबल पिछले दो महीनों से निलंबित चल रही है। उन पर ड्यूटी से गैर-हाजिर रहने और कुछ आपराधिक मामलों में संलिप्तता के आरोप हैं।
हर पहलू की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामला लगभग सात साल पुराना है और पीड़िता पहले भी विवादों में रही है। इसी कारण सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।

