बेंगलूरूः सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा बेंगलूरू का 10वां वार्षिक स्नेह मिलन को लेकर मंगलवार को सीरवी समाज भवन, बलेपेट में संस्था के अध्यक्ष नारायणलाल राठौड़ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय
संस्था के सचिव जवरीलाल राठौड़ ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा बेंगलूरू का 10वां वार्षिक स्नेह मिलन दिनांक 26 जनवरी 2026 को तुमकुर रोड स्थित भिक्षु धाम में आयोजित किया जाएगा।

धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम का शुभारंभ आईमाता की पूजा-अर्चना एवं आरती से होगा। इसके पश्चात भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। महादेव भजन मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। भजन कार्यक्रम के दौरान चढ़ावों की बोलियां भी बोली जाएंगी।
खेल प्रतियोगिताएं और प्रतिभा सम्मान
बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कक्षा 8 से 12 तक के वे विद्यार्थी जिन्होंने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उनका समाज की ओर से सम्मान किया जाएगा।
कार्यकारिणी सदस्य रहे उपस्थित
बैठक में संरक्षक गोपाराम काग, अध्यक्ष नारायणलाल चान्दावत, सचिव जवरीलाल राठौड़, सहसचिव जगदीश चोयल, कोषाध्यक्ष दलपत सिंह, मीडिया प्रभारी कैलाश चौधरी, चुत्राराम राठौड़, रमेश काग, जगदीश मुलेवा, कुशाल राठौड़, मोहनलाल, अणदाराम चोयल, हेमसिंह राठौड़, ताराचंद, मालाराम सहित कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

