📍 जौनपुर : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। 75 वर्षीय संगरू राम ने 35 वर्षीय महिला मनभावती से शादी की, लेकिन सुहागरात के बाद ही उनकी अचानक मौत हो गई। इस घटना से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
गांव में अकेले रहते थे संगरू राम
जानकारी के अनुसार, संगरू राम की पत्नी का एक साल पहले निधन हो गया था और उनकी कोई संतान नहीं थी। वे खेती करके जीवन यापन कर रहे थे, जबकि उनके भाई और भतीजे दिल्ली में रहते हैं और वहीं व्यवसाय करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि संगरू राम पिछले दिनों दूसरी शादी की बात कर रहे थे। लोगों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने शादी का फैसला लिया।
कोर्ट मैरिज के बाद मंदिर में की शादी
सोमवार को संगरू राम ने जलालपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 35 वर्षीय मनभावती से कोर्ट मैरिज की और फिर मंदिर में शादी की रस्म पूरी की। मनभावती की यह दूसरी शादी थी और उनके पहले विवाह से दो बेटियां और एक बेटा हैं। मनभावती ने बताया कि संगरू राम ने उनसे कहा था कि “तुम घर संभाल लेना, बच्चों की जिम्मेदारी मैं उठाऊंगा।” शादी की रात दोनों देर तक बातें करते रहे, लेकिन सुबह संगरू राम की अचानक तबियत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
भतीजों ने अंतिम संस्कार करने से लगाई रोक
घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। संगरू राम के भतीजों ने इस मौत को संदिग्ध बताते हुए अंतिम संस्कार रुकवा दिया। उनका कहना है कि जब तक वे दिल्ली से नहीं आ जाते, अंतिम संस्कार नहीं होगा। इस बीच गांव में इस घटना को लेकर चर्चाएं लगातार जारी हैं।