23.2 C
Bengaluru
Monday, October 13, 2025

Mobile News

spot_img

डूसू चुनाव में एबीवीपी का दबदबा, उपाध्यक्ष पद NSUI के खाते में

दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं, जिसमें एक बार फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने बहुमत से जीत दर्ज की है। एबीवीपी ने अध्यक्ष समेत तीन पदों पर कब्जा किया, जबकि उपाध्यक्ष पद भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने अपने नाम किया।

राहुल झांसला ने एबीवीपी को दी मात

उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के राहुल झांसला ने 29,339 वोट हासिल कर एबीवीपी के गोविंद तंवर को हराया। गोविंद तंवर को 20,547 वोट मिले। वहीं, एबीवीपी के आर्यन मान ने एनएसयूआई की जोश्लिन नंदिता चौधरी को हराकर अध्यक्ष पद अपने नाम किया।

राहुल झांसला अलवर के रहने वाले हैं और वह एक सक्रिय छात्र नेता के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज से ग्रैजुएशन और बैचलर ऑफ लॉ की पढ़ाई की है। फिलहाल वह पोस्ट ग्रैजुएशन कर रहे हैं। राहुल कैंपस में हॉस्टल की साफ-सफाई, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर और छात्र अधिकारों को लेकर कई आंदोलनों का नेतृत्व कर चुके हैं।

एनएसयूआई की प्रतिक्रिया

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि यह चुनाव एबीवीपी के खिलाफ ही नहीं, बल्कि डीयू प्रशासन, दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार, संघ-भाजपा और दिल्ली पुलिस की संयुक्त ताकत के खिलाफ भी था।

उन्होंने कहा कि डीयू के हजारों छात्र एनएसयूआई के साथ मजबूती से खड़े रहे और उम्मीदवारों ने शानदार प्रदर्शन किया। वरुण चौधरी ने नवनिर्वाचित डूसू उपाध्यक्ष राहुल झांसला और सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एनएसयूआई हमेशा विद्यार्थियों और उनके मुद्दों के लिए संघर्ष करती रहेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles