ताबड़तोड़ महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तान की जनता को एक और झटका लगने वाला है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है, जिससे आम जनता की परेशानी और बढ़ जाएगी।
पेट्रोल 1.54 और डीजल 4.79 रुपए महंगा
सूत्रों के अनुसार, 16 सितंबर से पेट्रोल की कीमत 1.54 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 4.79 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई जाएगी। वहीं, मिट्टी के तेल में 3.06 रुपए और लाइट डीजल में 3.68 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा सकती है। सरकार की ओर से इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना 15 सितंबर की मध्यरात्रि में जारी की जाएगी।

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें कारण
कच्चे तेल की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय कीमतों को देखते हुए शहबाज शरीफ सरकार ने यह निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि घरेलू मूल्य निर्धारण में इनलैंड फ्रेट इक्वलाइजेशन मार्जिन (IFEM), पेट्रोलियम लेवी (PL) और क्लाइमेट सपोर्ट लेवी (CSL) जैसे कारक भी शामिल हैं, जो खुदरा ईंधन कीमतों को प्रभावित करते हैं।
पिछले पखवाड़े में डीजल सस्ता हुआ था
1 सितंबर को पाकिस्तान सरकार ने हाई-स्पीड डीजल (HSD) की कीमत में 3 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी, जबकि पेट्रोल की कीमत को अपरिवर्तित रखा था। यह लगातार दूसरा पखवाड़ा था जब पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए, लेकिन अन्य पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 12 रुपए प्रति लीटर तक की कमी की गई थी।
नई दरें 16 सितंबर से लागू होंगी और अगले 15 दिनों तक प्रभावी रहेंगी।