बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 20 रुपये के गुटखे को लेकर दो बिहार के मजदूरों के बीच हुए विवाद में एक मजदूर की हथौड़े से हत्या कर दी गई। यह घटना वरथुर थाना क्षेत्र के रामगोंदनहल्लि इलाके में 28 जुलाई की रात हुई, जहां एक निजी स्कूल की इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था।
सीताराम ने किया बबलू पर हमला
मृतक की पहचान बबलू और आरोपी की पहचान सीताराम के रूप में हुई है। दोनों बिहार के बेगूसराय जिले के निवासी थे और टाइल्स लगाने का कार्य कर रहे थे।
शराब के नशे में हुआ विवाद
पुलिस जांच में सामने आया कि घटना की रात दोनों ने शराब पी थी। उसी दौरान बबलू ने सीताराम को 20 रुपये देकर विमल गुटखा लाने को कहा। यह बात सीताराम को अपमानजनक लगी, क्योंकि मृतक उम्र में उससे छोटा था।
सोते समय किया गया हमला
गुस्से और अहंकार में आकर सीताराम ने बबलू पर उस समय हथौड़े से हमला कर दिया जब वह सो रहा था। बबलू को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अगले दिन हुआ खुलासा
29 जुलाई की सुबह जब अन्य मजदूर निर्माण स्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने बबलू को मृत अवस्था में पाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
आरोपी गिरफ्तार
वरथुर पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और मजदूरों से पूछताछ के आधार पर आरोपी को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया गया है।