फेसबुक पोस्ट में युवक ने दी जान से मारने की धमकी
मथुरा : मथुरा में प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के सतना जिले के एक युवक ने फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट की है, जिसमें लिखा है — “मेरे घर के बारे में बोलता तो मैं प्रेमानंद की गर्दन उतार लेता।” इस बयान के सामने आने के बाद मथुरा के साधु-संतों में जबरदस्त आक्रोश है।
संत के वायरल वीडियो से जुड़ा है विवाद
दरअसल, संत प्रेमानंद महाराज के उपदेशों से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं। हाल ही में उनके एक वीडियो में उन्होंने युवाओं को मनमानी, बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड संस्कृति, ब्रेकअप-पैचअप जैसे मामलों से दूर रहने की सलाह दी थी। यही वीडियो विवाद की वजह बना और सतना निवासी युवक ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए धमकी भरा पोस्ट कर दिया।
पत्रकार बताने वाले युवक का नाम शत्रुघ्न सिंह
फेसबुक पर धमकी देने वाले युवक की पहचान शत्रुघ्न सिंह के रूप में हुई है। उसने अपनी प्रोफाइल में खुद को पत्रकार बताया है। शत्रुघ्न सिंह ने फेसबुक पोस्ट में लिखा — “पूरे समाज की बात है, मेरे घर की बात में बोलता तो प्रेमानंद होता या कोई और, मैं उसकी गर्दन उतार लेता।”
धर्म रक्षा संघ ने की गिरफ्तारी की मांग
धर्म रक्षा संघ के अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने इस मामले को गंभीर बताया है। उन्होंने कहा कि संत प्रेमानंद जी वर्तमान में लाखों लोगों के लिए आस्था का केंद्र हैं। ऐसे में किसी भी व्यक्ति द्वारा इस तरह की धमकी देना निंदनीय है। उन्होंने सरकार से मांग की कि आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।
फलाहारी बाबा बोले — प्रेमानंद बाबा को छूने नहीं देंगे
श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी बाबा ने कहा कि अगर कोई प्रेमानंद बाबा की तरफ आंख उठाकर भी देखेगा, तो हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, “यह ब्रजभूमि है, जहां कंस जैसे अत्याचारी का अंत हो गया था। हम प्रेमानंद बाबा की रक्षा के लिए गोली खाने को भी तैयार हैं।”
संत समाज ने जताया रोष
महंत रामदास महाराज ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि गाय, कन्या और साधु की रक्षा धर्म का कर्तव्य है। जो व्यक्ति साधु को धमकी देता है, वह धर्म विरोधी है। उन्होंने चेतावनी दी कि संत समाज ऐसे लोगों को माफ नहीं करेगा।