जयपुर — राजधानी जयपुर के मानसरोवर स्थित शिप्रा पथ पर राजस्थान कांग्रेस के नए भवन का निर्माण रविवार से शुरू हो गया। सुबह 9:30 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भूमि पूजन कर नींव रखी।

भूमि पूजन में शामिल हुए कई वरिष्ठ नेता
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, मुख्य सचेतक रफीक खान, विधायक रोहित बोहरा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बीडी कल्ला सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

डोटासरा बोले — “कांग्रेस के लिए ऐतिहासिक दिन”
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह दिन कांग्रेस के लिए ऐतिहासिक है। कांग्रेस सरकार के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और एआईसीसी के प्रयासों से 6000 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की गई थी। उन्होंने बताया कि पांच मंजिला भवन में दो मंजिल बेसमेंट और तीन मंजिल ऊपर होंगी।

डेढ़ साल में बनकर तैयार होगा भवन
डोटासरा ने कहा कि एक साल में स्ट्रक्चर तैयार कर लिया जाएगा और चार से पांच महीने फिनिशिंग में लगेंगे। कुल मिलाकर भवन डेढ़ साल में पूरी तरह तैयार हो जाएगा। भवन निर्माण के लिए भुगतान केवल ऑनलाइन होगा और सारा खर्च पार्टी के आधिकारिक खाते से ही होगा।

सभी जिलों में कांग्रेस भवन बनाने की योजना
डोटासरा ने बताया कि राजसमंद और श्रीगंगानगर में भी कांग्रेस भवनों का निर्माण शुरू हो चुका है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वर्ष 2025 को संगठन के लिए समर्पित बताया है, इसी दिशा में सभी जिलों में कार्यालयों की स्थापना की जा रही है।

सामूहिक चंदे से बनेगा भवन: टीकाराम जूली
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि यह भवन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सामूहिक भागीदारी से बनेगा। कांग्रेस एक जनपक्षीय पार्टी है, इसीलिए यह ऑफिस जनता का भी होगा। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने 70 साल में खुद के लिए नहीं, देश के लिए भवन बनाए हैं।


अगस्त 2023 में हुआ था शिलान्यास
गौरतलब है कि अगस्त 2023 में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने इस भूखंड का शिलान्यास किया था, लेकिन विधानसभा और लोकसभा चुनावों के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका था। अब जाकर इसकी शुरुआत हो पाई है।
