प्लेटफॉर्म की दीवार गिरी, खेतों से बहकर ट्रैक तक पहुंचा पानी
भीनमाल: भीनमाल और आसपास के क्षेत्रों में रविवार को रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ। मोदरान रेलवे स्टेशन के पास खेतों से बहकर पानी रेलवे ट्रैक तक पहुंच गया, जिससे कई ट्रेनें लेट हुईं।

निर्माणाधीन पुलिया में भरा पानी, यात्री हुए परेशान
भीमपुरा और मोदरान के बीच निर्माणाधीन पुलिया में पानी भर गया। इसके चलते चेन्नई से भगत की कोठी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन मोदरान स्टेशन पर करीब 3 घंटे तक रुकी रही। यात्री स्टेशन परिसर में रुके रहे और ट्रेन के चलने का इंतजार करते रहे।
प्लेटफॉर्म की सुरक्षा दीवार ढही, कोई जनहानि नहीं
बारिश के चलते मोदरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो की सुरक्षा दीवार गिर गई। घटना के समय वहां कोई नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। रेलवे विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक और दीवार की स्थिति का जायजा लिया।
आसपास के खेतों में भरा पानी, गांवों में जनजीवन प्रभावित
भीनमाल, मोदरान और भीमपुरा के आसपास के गांवों में कई जगह खेतों में पानी भर गया है, जिससे ग्रामीणों को कठिनाई हो रही है।
कई ट्रेनें हुईं प्रभावित, यात्रियों को उठानी पड़ी परेशानी
बारिश और पुलिया में भरे पानी के चलते चेन्नई से भगत की कोठी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन मोदरान स्टेशन पर तीन घंटे तक रुकी रही, गांधीधाम–जोधपुर एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से सुबह 7 बजे पहुंची, जबकि जोधपुर से दादर जाने वाली ट्रेन जो भीनमाल में सुबह 8:00 बजे पहुंचनी थी, वह दो घंटे की देरी से 10:17 पर पहुंची।