सोजत (पाली)। सोजत उपखंड के बासनी मुथा गांव से रेदडी रोड स्थित मॉडर्न स्कूल तक जाने वाला रास्ता इन दिनों भारी बारिश के कारण दलदल में तब्दील हो गया है। यह रास्ता स्कूली बच्चों और ग्रामीणों के लिए रोजाना परेशानी का कारण बना हुआ है, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।
बारिश में रास्ता बना मौत का फंदा
बारिश के चलते इस कच्चे रास्ते पर कीचड़ और पानी का जमाव हो गया है। हालत यह है कि बच्चे ना तो पैदल चल पा रहे हैं, ना साइकिल या दोपहिया वाहन से स्कूल पहुंच पा रहे हैं। गिरने और चोट लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
शिकायतें की, लेकिन जवाब नहीं मिला
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस समस्या को लेकर जनसुनवाई पोर्टल और 181 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर सिर्फ कागजी कार्रवाई हुई है, जमीनी स्तर पर आज तक एक ट्रॉली मिट्टी भी नहीं डाली गई।
“बच्चों की जान जोखिम में है, लेकिन कोई नहीं सुनता”
अभिभावकों का कहना है कि उनके छोटे बच्चे कीचड़ में फिसलकर रोज गिरते हैं। कई बच्चों को गंभीर चोटें तक आई हैं। स्कूल तक का यह रास्ता हादसे को न्योता दे रहा है, लेकिन अभी तक कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर भी सवाल
ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर भी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि चुनाव के समय विकास के वादे करने वाले नेता अब इस समस्या पर मौन हैं। जब जनता की परेशानी बढ़ती है, तो सभी जनप्रतिनिधि नदारद हो जाते हैं।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने स्पष्ट मांग की है कि इस रास्ते पर जल्द से जल्द पक्की सड़क का निर्माण करवाया जाए।
जब तक पक्की सड़क नहीं बनती, तब तक मिट्टी और ग्रेवल डालकर रास्ता सुगम बनाया जाए,
ताकि बारिश में बच्चों और आमजनों को राहत मिल सके।
क्या प्रशासन अब जागेगा या किसी बड़े हादसे का इंतजार करेगा?
प्रश्न यही है कि क्या प्रशासन तब ही हरकत में आएगा जब कोई गंभीर हादसा हो जाएगा? या फिर हर साल की तरह इस बार भी समस्या को अनदेखा कर दिया जाएगा?