23.7 C
Bengaluru
Tuesday, July 1, 2025

Mobile News

spot_img

‘आपके पिता को 6000, कपड़े-जूते और चप्पल सब हमारी वजह से’: BJP विधायक लोणीकर का विवादित बयान

जालना। महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक बबनराव लोणीकर एक बार फिर विवादों में हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र परतूर में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि जनता को कपड़े, जूते, मोबाइल, सरकारी योजनाओं का लाभ और बुवाई के लिए पैसे उनकी पार्टी की वजह से मिल रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह बयान वायरल हो गया है, जिस पर विपक्ष के साथ-साथ खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी आपत्ति जताई है।

हर घर सोलर योजना के मंच से दिया बयान

कार्यक्रम ‘हर घर सोलर’ योजना से जुड़ा था। इस दौरान लोणीकर ने बीजेपी सरकार की योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा, “कुछ लोग, खासकर युवा, सोशल मीडिया पर हमारी आलोचना करते हैं। लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि हमने उनके गांवों में पानी की टंकी, पक्की सड़कें और समारोह स्थल बनवाए हैं।”

“आपके पिता को 6000, बहन को योजना का लाभ — सब हमारी वजह से”

वीडियो में लोणीकर को कहते सुना गया:
“आपके पिता को बुवाई के लिए 6000 रुपये नरेंद्र मोदी ने दिए। आपकी बहन ‘लाडकी बहिन योजना’ का लाभ ले रही है। आपके पास जो कपड़े, मोबाइल, जूते हैं — सब हमारी वजह से हैं।”

उन्होंने यह भी कहा, “हमने आलोचकों की माताओं को वेतन और पिताओं को पेंशन दी। फिर भी लोग सोशल मीडिया पर हमारी आलोचना करते हैं।”

मुख्यमंत्री फडणवीस ने किया असहमति का ऐलान

विवाद बढ़ने पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधायक के बयान को “बिल्कुल गलत” बताया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी खुद को ‘प्रधान सेवक’ कहते हैं। जब हम जनता के सेवक हैं, तो हम उनके मालिक नहीं बन सकते। किसी को ऐसी बात कहने का अधिकार नहीं है।”

विपक्ष ने कहा — ‘अंग्रेजों का स्वदेशी संस्करण’

शिवसेना (उबाठा) के नेता अंबादास दानवे ने विधायक पर निशाना साधते हुए उन्हें “अंग्रेजों का स्वदेशी संस्करण” कहा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “आपका विधायक पद जनता की देन है। आपके कपड़े, कार, नेतागिरी सब जनता की वजह से है। लोग इस बयान को याद रखें — निकाय चुनाव आ रहे हैं।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles