घटना में बाइक सवार दोलाराम जाट की मौके पर दर्दनाक मौत
मारवाड़ जंक्शन: पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के दुदोड़-बिजलीयावास गांव के पास सड़क मार्ग पर मंगलवार को एक भीषण हादसा हो गया, जहां एक बेकाबू बोरवेल मशीन वाहन ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक की पहचान दोलाराम जाट निवासी बिजलीयावास के रूप में हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही मारवाड़ जंक्शन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को राजकीय अस्पताल मारवाड़ जंक्शन की मोर्चरी में भिजवाया गया।
पुलिस ने बोरवेल खोदने वाले वाहन को जब्त कर लिया है।
फिलहाल हादसे को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।