कोलकाता: अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-180 में मंगलवार को तकनीकी खराबी आने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। घटना के दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। फ्लाइट देर रात 12:45 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंची थी, लेकिन बाएं इंजन में खराबी के कारण इसे उड़ान भरने से रोक दिया गया।
उड़ान में देरी, यात्रियों को उतारा गया
इस दौरान विमान में मौजूद यात्रियों को सुबह 05:20 बजे फ्लाइट कैप्टन ने सूचित कर विमान से उतरने के लिए कहा। यात्रियों को बताया गया कि तकनीकी जांच पूरी होने तक उड़ान को टाल दिया गया है और यह निर्णय पूरी तरह सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।
लगातार सामने आ रही हैं खराबियों की घटनाएं
गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को चेन्नई जा रहे ब्रिटिश एयरवेज के बोइंग ड्रीमलाइनर विमान में भी तकनीकी खराबी आ गई थी, जिससे विमान को लंदन लौटना पड़ा। वहीं सोमवार को हांगकांग से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को भी खराबी के चलते वापस लौटना पड़ा था।
हालिया हादसे में गई थीं कई जानें
पिछले सप्ताह गुजरात से ब्रिटेन जा रहे एयर इंडिया के एक बोइंग ड्रीमलाइनर विमान के अहमदाबाद में हादसे का शिकार होने की खबर भी सामने आई थी। इस दुर्घटना में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 270 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।