पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले में सोमवार सुबह पुणे से दौंड जा रही डीईएमयू ट्रेन में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब चलती ट्रेन के शौचालय में अचानक आग लग गई। यह घटना पुणे जिले के यवत इलाके के पास हुई। सुबह करीब 8 बजे डिब्बे से धुआं निकलता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ।
बीड़ी फेंकने से लगी आग, आरोपी यात्री हिरासत में
रेलवे पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मध्यप्रदेश निवासी एक यात्री ने ट्रेन में बीड़ी पीने के बाद जली हुई बीड़ी को शौचालय के पास कूड़ेदान में फेंक दिया। कूड़ेदान में मौजूद कागज और कचरा आग की चपेट में आ गया, जिससे तेजी से धुंआ फैलने लगा। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

समय रहते बचाव, प्रशासन ने की अपील
रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि जिस कोच में आग लगी, उसमें कम यात्री सवार थे, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। रेलवे प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए यात्रियों से ट्रेन में धूम्रपान न करने और सुरक्षा नियमों के पालन की सख्त अपील की है।