नई दिल्ली: एयर इंडिया की फ्लाइट AI315 को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी की आशंका के चलते हांगकांग लौटना पड़ा। यह विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर मॉडल था, जो हांगकांग से दिल्ली आ रहा था। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब बीते दिनों अहमदाबाद विमान हादसे ने ड्रीमलाइनर विमानों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
उड़ान के कुछ समय बाद पायलट को हुआ तकनीकी संदेह
सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट AI315 ने बीती रात 11:59 बजे हांगकांग से उड़ान भरी थी, जो कि निर्धारित समय से तीन घंटे नौ मिनट की देरी से रवाना हुई थी। उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही पायलट को तकनीकी गड़बड़ी का संदेह हुआ। उसने कुछ समय तक विमान को समुद्र के ऊपर उड़ाया, लेकिन जब समस्या नहीं सुलझी, तो विमान को वापस हांगकांग लौटाने का फैसला किया।
फ्लाइट 1 घंटे 19 मिनट बाद स्थानीय समयानुसार 1:18 AM पर हांगकांग एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हुई। अब विमान की गहन तकनीकी जांच की जा रही है।
अहमदाबाद हादसे से अभी नहीं उबरी एयर इंडिया
गौरतलब है कि 12 जून को एयर इंडिया की एक और ड्रीमलाइनर फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी, जो टेक-ऑफ के कुछ समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकराया था, जिसमें 241 यात्रियों की मौत हो गई थी। केवल एक यात्री – विश्वाश कुमार रमेश, जो भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं, जीवित बचे हैं और अस्पताल में उनका इलाज जारी है।