श्रीगंगानगर: राजस्थान के श्रीगंगानगर स्थित साहिल होटल में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। युवती की पहचान हरियाणा के कैथल निवासी सुमन कुमारी के रूप में हुई है। दो दिन से होटल में ठहरी यह युवती काफी परेशान नजर आ रही थी। रविवार को होटल के कमरे से धुआं निकलते देख कर्मचारियों ने जब दरवाजा खोला, तो सुमन आग की लपटों में घिरी हुई थी।
कमरे से धुआं निकला, तब खुला राज
सुमन होटल के कमरा नंबर 308 में ठहरी थी। जब होटल स्टाफ को कमरे से धुआं उठता दिखा, तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और आग बुझाने की कोशिश की गई। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शुरू की जांच, आत्महत्या या हादसा?
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और होटल स्टाफ से पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि सुमन पिछले दो दिनों से होटल में अकेली रह रही थी और मानसिक रूप से काफी परेशान दिख रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और परिजनों से संपर्क कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या थी या कोई साजिश।