पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले के मावल तहसील के कुंडमाला गांव के पास रविवार को दोपहर 3:30 बजे इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढह गया। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब कई लोग नदी के तेज बहाव को देखने के लिए खड़े थे। पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कुंडमाला गांव के पास इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढहने से दो लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
पुल का लोहे का हिस्सा ढहा, इलाके में मची अफरा-तफरी
बता दें कि इंद्रायणी नदी पर बने पुल के दो हिस्से हैं, एक सीमेंट वाला हिस्सा है और दूसरा लोहे वाला हिस्सा था, जो ढह गया है। इलाके में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। पुलिस के मुताबिक, नदी पर बना लोहे का पुल रविवार दोपहर में ढहा है। यह घटना मावल तहसील के कुंडमाला इलाके के पास हुई। इसके बाद एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर बचाव अभियान में जुट गई हैं।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने जताया शोक, राहत कार्य जारी
हादसे के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मावल में पुल ढहने की घटना हुई है। मैंने डिविजनल कमिश्नर, तहसीलदार और पुलिस कमिश्नर से बात की है। कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। कुछ लोग फंसे भी हैं। NDRF की टीम वहां पहुंच रही है… पूरी जानकारी मिलने के बाद ही मैं इस बारे में जानकारी दूंगा। अभी प्रशासन लोगों को राहत पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहा है।”
इससे पहले एक्स (पूर्व ट्विटर) पर सीएम फडणवीस ने पोस्ट में लिखा, “पुणे जिले के इंदौरी में तलेगांव के पास इंद्रायणी नदी पर बने पुल के ढहने से हुए हादसे की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। मैं उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हम उनके परिवारों के दुख में शामिल हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि कुछ लोग बह गए हैं, इसलिए उनकी तलाश युद्ध स्तर पर की जा रही है। एनडीआरएफ को घटनास्थल पर तैनात किया गया है और राहत कार्यों में तेजी लाई गई है। अब तक छह लोगों को सफलतापूर्वक बचाया गया है।