मिठाई के डिब्बे में छिपाकर लाया था 5 हजार रुपये, मंत्री ने तुरंत पुलिस को बुलाया
जयपुर : राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को सोमवार सुबह जनसुनवाई के दौरान एक हैरान कर देने वाला अनुभव हुआ, जब एक सरकारी शिक्षक ने उनसे मुलाकात के दौरान मिठाई के डिब्बे में छिपाकर 5 हजार रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की। मंत्री ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए पुलिस को बुलाया और शिक्षक को पकड़ा गया।
शिक्षक की पहचान और रिश्वत देने का कारण
सूत्रों के अनुसार, यह घटना जयपुर के सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित सरकारी आवास पर हुई। चंद्रकांत वैष्णव, जो बांसवाड़ा जिले के घाटोल ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बुधा में ग्रेड थर्ड टीचर के पद पर कार्यरत है, शिक्षा मंत्री से जनसुनवाई के दौरान मिलने पहुंचा था। वह अपने साथ एक प्रार्थना पत्र लाया था जिसमें उसने पाठ्यक्रम निर्माण समिति में खुद को शामिल करने का अनुरोध किया था।
लिफाफे में थे 5 हजार रुपये नकद
मंत्री से मिलने के दौरान शिक्षक ने प्रार्थना पत्र के साथ एक मिठाई का डिब्बा और एक बंद लिफाफा भी सौंपा। जब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने लिफाफा खोला तो उसमें 5 हजार रुपये नकद निकले। इस पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और शिक्षक को वहीं रोक लिया गया।
मदन दिलावर ने जताई गहरी चिंता
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस घटना को बेहद दुखद और चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा, “मैं रामगढ़ बांध से लौट रहा था, तभी यह व्यक्ति मिलने आया। जब मुझे लिफाफे में पैसे मिले, तो मैंने बिना देर किए पुलिस को बुला लिया। यह मेरे जीवन की सबसे खराब और दुखद घटना है। लोगों की सोच ये हो गई है कि शिक्षा मंत्री पैसे लेकर काम करता है।”
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
फिलहाल, चंद्रकांत वैष्णव से पुलिस पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (RSCERT) द्वारा संचालित पाठ्यपुस्तक लेखन प्रक्रिया में शामिल होना चाहता था। उसी सिलसिले में उसने यह ‘प्रस्ताव’ मंत्री को देने की कोशिश की थी।
जयपुर के सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यह भी जांच कर रही है कि क्या इस प्रकार की गतिविधियां पहले भी हुई हैं और क्या इसमें किसी अन्य की भी संलिप्तता है।