उधमपुर। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर पूर्व से भाजपा विधायक रणबीर सिंह पठानिया ने भारतीय सेना के हालिया ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवादित बयान देकर सनसनी फैला दी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के दौरान वायुसेना के जवान लापरवाह थे और संभवतः सोए हुए थे। पठानिया एयरफोर्स स्टेशन की ओर से जारी एक नोटिस के विरोध में स्थानीय लोगों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे।
एयरफोर्स नोटिस के खिलाफ प्रदर्शन में दिया बयान
भाजपा विधायक रणबीर सिंह पठानिया ने उधमपुर एयरफोर्स स्टेशन द्वारा सड़क चौड़ीकरण को लेकर जारी नोटिस के खिलाफ चल रहे स्थानीय प्रदर्शन में हिस्सा लेते हुए बयान दिया कि, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी जो हुआ, वह सबके सामने है। नालायकी होगी इनकी, सोए हुए होंगे ये लोग। कसूर इन लोगों का है, हमारा नहीं। हमने तो इन्हें पलकों पर बैठा कर रखा।” एयरफोर्स द्वारा जारी नोटिस में स्टेशन के पास की दुकानों और घरों को हटाने के निर्देश दिए गए थे, जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध जताया।
पीएम की सराहना के बीच पार्टी में मतभेद
जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना के शौर्य की सराहना की और इसे आतंकवाद पर भारत की निर्णायक जीत बताया, वहीं भाजपा विधायक रणबीर पठानिया का यह बयान पार्टी के लिए असहज स्थिति पैदा कर रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे वायुसेना का अपमान बताया और कई पूर्व सैनिकों और राजनीतिक दलों ने विधायक से माफी की मांग की है।
बिना मुआवज़े दी ज़मीन, अब हटाने का आदेश
रणबीर सिंह पठानिया ने कहा कि जब उधमपुर में एयरपोर्ट आया था, तब लोगों ने बिना मुआवज़े के सड़क दी थी। अब उन्हीं लोगों को हटाने के आदेश दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह स्थानीय लोगों के साथ अन्याय है और वह उनके साथ खड़े हैं।
ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि
ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किया गया सैन्य अभियान था, जिसमें पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया था। इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी। इस ऑपरेशन को भारत की बड़ी सैन्य सफलता के तौर पर देखा जा रहा है।