सीसीटीवी में कैद हुई घटना, पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की
जोधपुर : जोधपुर के माता का थान थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस के हेड कांस्टेबल को स्कॉर्पियो से कुचलने की कोशिश की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। यह घटना उसी दिन सामने आई जब शहर में डंपर से कुचलकर एक अन्य कांस्टेबल की मौत हो गई थी और उनके अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी।
भदवासिया रोड पर हेड कांस्टेबल को टारगेट किया
माता का थान थाना क्षेत्र में हेड कांस्टेबल प्रतापराम किसी मामले की जांच के लिए भदवासिया रोड पहुंचे थे। उसी दौरान स्कॉर्पियो में सवार हिस्ट्रीशीटर राहुल कच्छवाह अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राहुल ने तेज़ी से स्कॉर्पियो चलाते हुए प्रतापराम को टारगेट किया और कई बार वाहन को आगे-पीछे कर उन्हें डराने की कोशिश की। सौभाग्य से कांस्टेबल बाल-बाल बच गए।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में साफ तौर पर रिकॉर्ड हो गई है। वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
राजकार्य में बाधा और जानलेवा हमले की धाराएं
पीड़ित हेड कांस्टेबल प्रतापराम ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में उन्होंने राजकार्य में बाधा डालने और जानलेवा हमले का प्रयास करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने राहुल कच्छवाह और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुराने अपराधों में भी लिप्त है आरोपी
जानकारी के अनुसार, राहुल कच्छवाह पर माता का थान थाने में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है। उसका नाम पुलिस रिकॉर्ड में लंबे समय से शामिल है।
इलाके में भय और आक्रोश का माहौल
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और गुस्से का माहौल है। यह इलाका पहले से ही अपराधों के लिए बदनाम माना जाता रहा है।
कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली और इलाके की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार बढ़ते अपराध और अपराधियों के हौसले प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।