21.6 C
Bengaluru
Thursday, August 28, 2025

Mobile News

spot_img

भाजपा एमएलसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

कलबुर्गी उपायुक्त फौजिया तरन्नुम को लेकर ‘पाकिस्तानी’ टिप्पणी का मामला

कलबुर्गी (कर्नाटक)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) एन. रविकुमार के खिलाफ कलबुर्गी की उपायुक्त फौजिया तरन्नुम को लेकर कथित ‘पाकिस्तानी’ टिप्पणी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह टिप्पणी भाजपा के विरोध प्रदर्शन के दौरान 24 मई को की गई थी।

कथित टिप्पणी पर केस दर्ज

स्टेशन बाजार थाने में भाजपा एमएलसी एन. रविकुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी दी कि इस टिप्पणी को लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

‘पाकिस्तान से आई हैं’ कहकर दी गई टिप्पणी

एमएलसी रविकुमार ने विरोध-प्रदर्शन के दौरान आरोप लगाया था कि फौजिया तरन्नुम कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर काम कर रही हैं। उन्होंने कथित तौर पर कहा था, “ऐसा लगता है कि वह पाकिस्तान से आई हैं।”

आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने जताया विरोध

आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए एन. रविकुमार से बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है। संगठन ने बयान में कहा कि “फौजिया तरन्नुम एक बेदाग एवं ईमानदार आईएएस अधिकारी हैं जिनका ट्रैक रिकॉर्ड सराहनीय है और वह जनसेवा तथा राज्य के प्रति गहन समर्पण की भावना रखती हैं।”

मानसिक आघात और लोकसेवकों की गरिमा पर चोट

आईएएस एसोसिएशन के अनुसार, रविकुमार की यह टिप्पणी निराधार, अनुचित और पूरी तरह से तर्कहीन है। ऐसे भड़काऊ और झूठे बयान न केवल प्रतिबद्ध लोकसेवकों की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं बल्कि यह मानसिक आघात और ड्यूटी के दौरान उत्पीड़न के समान हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles