27.1 C
Bengaluru
Friday, August 29, 2025

Mobile News

spot_img

योगी के मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- ‘कूड़े से बनेगा सोना’, अखिलेश यादव ने कर दी ये अपील

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मेरठ में नालों की सफाई के दौरान ‘कूड़े से सोना’ बनाने वाली मशीन लगाने का काम चल रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी पर तंज कसा।

अखिलेश यादव ने पोस्ट में चुटकी ली

यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में चुटकी लेते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश के दुग्ध मंत्री जी से आग्रह है कि वो पहले कन्नौज में बने-बनाए काउ मिल्क प्लांट को ही चलाकर दुध-किसानों के लिए कुछ आमदनी की व्यवस्था कर दें, फिर कूड़े से सोना बनाने की मशीन की बात करें। उन्होंने कहा कि लगता है भाजपा में दूर की फेंकने का ‘कम्पटीशन’ (प्रतियोगिता) चल रहा है। शायद मंत्री जी का तात्पर्य ये है कि भाजपाई भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि अब वो कूड़े के ठेकों से भी सोना ख़रीदने भर का कमीशन निकाल लेने की योजना पर कार्य कर रहे हैं। ये तो वो भी जानते हैं कि इस बात का अर्थ वो नहीं हो सकता है जो सीधे निकल रहा है, दरअसल वो संकेतों में बात कर रहे हैं।

यादव ने भ्रष्टाचार की छिपी स्वीकृति बताई

सिंह की टिप्पणी भ्रष्टाचार की एक छिपी हुई स्वीकृति बताते हुए यादव ने लिखा कि बेईमानी के लिए इतने शालीन तरीके से बात कहने के लिए उनको और उनके मुखिया दोनों को साधुवाद! संपूर्ण उत्तर प्रदेश आपके ऐसे विचार सुनकर धन्य हुआ।

समाजवादी छात्रसभा ने मंत्री को पत्र लिखा

समाजवादी पार्टी के आनुषांगिक संगठन समाजवादी छात्रसभा ने मंत्री धर्मपाल सिंह के नाम एक पत्र लिखा है। समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय महासचिव बाबर चौहान ने मंत्री को मेरठ में हापुड़ रोड पर लोहिया नगर आने के लिए आमंत्रित किया।

पत्र में कहा गया कि चूंकि हमने इस खबर से यह जाना है कि आपने कूड़े को सोने में बदलने की कला में महारत हासिल कर ली है, इसलिए हम आपको लोहिया नगर में अपनी तकनीक का प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित करते हैं। इस तरह की उपलब्धि से न सिर्फ शहर को फायदा होगा बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा। चौहान ने व्यंग्य से भरे पत्र में लिखा कि कृपया हमें इस कचरे को सोने में बदलने में मदद करें ताकि राज्य और देश की समृद्धि में योगदान हो सके।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles