20.5 C
Bengaluru
Friday, August 29, 2025

Mobile News

spot_img

बृजभूषण शरण सिंह को पॉक्सो केस में बड़ी राहत, कोर्ट ने क्लोजर रिपोर्ट को दी मंजूरी

दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को यौन शोषण मामले में बड़ी राहत मिली है। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे पॉक्सो केस को बंद कर दिया है। सोमवार को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया।

कोर्ट ने क्लोजर रिपोर्ट को दी मंजूरी

दिल्ली पुलिस ने 15 जून, 2024 को एक 550 पन्नों की कैंसिलेशन रिपोर्ट कोर्ट में पेश की थी। इस रिपोर्ट में पहलवान द्वारा दायर किए गए मामले को रद्द करने की मांग की गई थी। जांच में पुलिस को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले।

शिकायतकर्ता ने नहीं जताई आपत्ति

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे पॉक्सो मामले में कोर्ट ने पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया। सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता की ओर से रिपोर्ट पर कोई विरोध नहीं किया गया। 1 अगस्त, 2023 को कथित पीड़िता और उसके पिता ने दिल्ली पुलिस की जांच से संतुष्टि जताई थी।

यौन शोषण के लगे थे आरोप

बृजभूषण शरण सिंह पर कुछ महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इनमें से एक शिकायतकर्ता नाबालिग थी, जिसने बाद में अपने आरोप वापस ले लिए। इसी आधार पर दिल्ली पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने अब स्वीकार कर केस बंद कर दिया है।

अन्य केसों की सुनवाई लंबित

फिलहाल बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 6 महिला पहलवानों की ओर से दर्ज कराए गए यौन शोषण के मामले अभी भी बरकरार हैं। उन्होंने इन सभी आरोपों से इनकार किया है और दिल्ली हाईकोर्ट में एफआईआर, चार्जशीट और ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही को चुनौती दी है। इन मामलों की सुनवाई फिलहाल लंबित है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles