बालोतरा। जिले की कानून व्यवस्था की कमान अब नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक अमित जैन के हाथों में आ गई है। गुरुवार को उन्होंने विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व अमित जैन जोधपुर आयुक्तालय में सेवाएं दे रहे थे। सरकार द्वारा उन्हें बालोतरा का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
एसपी जैन ने जताई प्राथमिकताएं
पदभार ग्रहण करते समय बालोतरा पुलिस लाइन और थाने में विशेष तैयारियां की गई थीं। जैसे ही अमित जैन कार्यालय पहुंचे, पुलिसकर्मियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर एसपी जैन ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना, जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना, अपराध पर नियंत्रण और पुलिस की जवाबदेही को मजबूत करना होगा।
पूर्व एसपी हरि शंकर को दी गई सम्मानजनक विदाई
पूर्व पुलिस अधीक्षक हरि शंकर का स्थानांतरण हनुमानगढ़ कर दिया गया है। विदाई समारोह में भावनात्मक दृश्य देखने को मिला जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें कंधों पर उठाकर वाहन तक पहुंचाया। उनके सेवा कार्यकाल में अपराध नियंत्रण, अनुशासन और जनता से संवाद में उल्लेखनीय सुधार देखा गया। उन्होंने कई अहम मामलों की सफल जांच कराई और विभाग में पारदर्शिता को बढ़ावा दिया।
जनता में नई उम्मीदों का संचार
नए एसपी अमित जैन के आगमन से पुलिस महकमे और आमजन में नई ऊर्जा देखी जा रही है। लोगों को उम्मीद है कि वे भी अपने पूर्ववर्ती अधिकारी की तरह समर्पण, तत्परता और निष्ठा से कार्य करेंगे। बालोतरा में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने को लेकर प्रशासन के इस नए नेतृत्व से बड़ी अपेक्षाएं जुड़ी हुई हैं।