गौर का चौक में सुबह हुआ हादसा
समदड़ी: समदड़ी कस्बे के गौर का चौक क्षेत्र में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। एक निर्माणाधीन शोरूम की अंडरग्राउंड खुदाई के दौरान वहां की पुरानी दीवार ढह गई। दीवार गिरते ही काम कर रहे तीन मजदूर मलबे के नीचे दब गए।
स्थानीय लोगों ने चलाया रेस्क्यू
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। करीब 30 मिनट तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में जेसीबी मशीन की सहायता से तीनों मजदूरों को बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत समदड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
जोधपुर रेफर, जानहानि नहीं
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।
समदड़ी थानाधिकारी ओमप्रकाश जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।