21.8 C
Bengaluru
Tuesday, October 14, 2025

Mobile News

spot_img

डीडवाना की नमक रिफाइनरी में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

नावां रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा, दो घंटे तक जूझती रही दमकल टीमें

राजस्थान के डीडवाना जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा उस समय हुआ, जब नावां रेलवे स्टेशन के पास स्थित दो नमक रिफाइनरियों में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि गोदाम में ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं और धमाकों के साथ आसमान में धुएं का गुबार छा गया। यह दृश्य पूरे शहर में दहशत फैलाने वाला था।

मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया बाहर

आग की सूचना मिलते ही वहां काम कर रहे सभी मजदूरों को तत्काल बाहर निकाला गया। किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जो राहत की बात रही। आग लगने के कुछ ही समय बाद पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई।

दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

दमकल की टीमों ने मौके पर पहुंचकर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक रिफाइनरी में रखी लाखों रुपये की मशीनरी और उपकरण जलकर राख हो चुके थे। प्रारंभिक आकलन के अनुसार आग से करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

बॉयलर फटना माना जा रहा आग का कारण

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, बढ़ते तापमान के कारण नमक पीसने वाली मशीन के बॉयलर में विस्फोट हुआ, जिससे आग लगी। फिलहाल प्रशासन आग के सही कारणों की जांच में जुटा है।

जांच जारी, प्रशासन अलर्ट

प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। जांच पूरी होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles