पाली। मारवाड़ उपखंड के ग्राम सवराड़ में एक दिल दहलाने वाली और शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां रिसानिया रोड पर दो मासूम बच्चों को सड़क पर छोड़कर अज्ञात लोग फरार हो गए।
लीले रंग के टेंपो में आए थे दो संदिग्ध व्यक्ति
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे एक लीले रंग का सवारी टेंपो मौके पर आया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। ये टेंपो बच्चों को सड़क पर छोड़कर वहां से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो या तो सोजत रोड की ओर गया या मांडा साइड की तरफ बढ़ा।
पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
घटना की सूचना मिलते ही सोजत रोड थाना अधिकारी जबर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र कुमार प्रजापत द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चों को सोजत रोड के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार जारी है।
वहीं, ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि संदिग्धों की पहचान की जा सके। पुलिस ने अज्ञात लोगों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
स्थानीय प्रशासन व ग्रामीणों में आक्रोश
इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि मासूम बच्चों को इस तरह बेसहारा छोड़ना बेहद अमानवीय कृत्य है। पुलिस प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है।