-2 C
Innichen
Friday, March 14, 2025

पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का किया शिलान्यास, बोले- कुछ नेता हिंदू से नफरत करते हैं

छतरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में एक महत्वपूर्ण संबोधन देते हुए कुछ नेताओं के धर्म और परंपराओं के प्रति नजरिए पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि एक समूह ऐसा है जो हिंदू आस्था का अपमान करता है और हमारी सांस्कृतिक धरोहरों को नकारता है। ये लोग हमारी पर्व-परंपराओं का मखौल उड़ाते हैं और हमेशा हमारी मान्यताओं, संस्कृति और मंदिरों पर आक्रमण करते रहते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट और रिसर्च सेंटर का डिजिटल शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर धीरेंद्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री को बालाजी का विग्रह भेंट किया और सनातन धर्म पर लिखी अपनी किताब व स्मृति चिह्न भी सौंपा। इसके अलावा, पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम में बालाजी के दर्शन भी किए।

ऋषियों का ज्ञान पूरी दुनिया में व्याप्त है

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में भारतीय ऋषियों द्वारा दी गई आयुर्वेद और योग की महानता की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारे मंदिर केवल पूजा के केंद्र नहीं रहे हैं, बल्कि सामाजिक चेतना के केंद्र भी रहे हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि हमारे ऋषियों द्वारा दिया गया ज्ञान आज पूरी दुनिया में व्याप्त है। उन्होंने “परहित सरिस धर्म नहीं भाई” उद्धरण का उल्लेख करते हुए कहा कि दूसरों की सेवा और मदद करना ही असली धर्म है।

पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम के चिकित्सा केंद्र का उल्लेख करते हुए कहा कि यह धार्मिक स्थल अब स्वास्थ्य सेवा का भी केंद्र बनने जा रहा है। यहां 10 एकड़ भूमि पर बालाजी के आशीर्वाद से एक बड़ा मेडिकल सेंटर बनेगा, जिसमें पहले चरण में 100 बेड की सुविधा होगी। उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए धीरेंद्र शास्त्री की सराहना की और बुंदेलखंड के लोगों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

शास्त्री ने उद्घाटन में शामिल होने की अपील की

धीरेंद्र शास्त्री ने भी प्रधानमंत्री से अपील की कि वे अस्पताल के उद्घाटन समारोह में जरूर शामिल हों, भले ही वे उनकी शादी में न आ पाएं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी के नाम पर अस्पताल में एक विशेष वार्ड बनाया जाएगा। शास्त्री ने शुभकामनाओं के साथ प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे सत्ता में बने रहें ताकि इस तरह के सेवा कार्य जारी रहें।

पीएम मोदी ने किया डिजिटल शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले बागेश्वर धाम सरकार में पूजा-अर्चना की और बालाजी सरकार के दरबार में विशेष हाजिरी लगाई। इसके बाद कैंसर हॉस्पिटल के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस बीच, पीएम ने बुंदेलखंड को एक और बड़ी सौगात देते हुए कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखी। उन्होंने रिमोट का बटन प्रेस करके अस्पताल का डिजिटल शिलान्यास किया।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच पर सीएम मोहन यादव, सांसद वीडी शर्मा समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। पीएम मोदी ने कहा, “अब यहां भजन, भोजन और इलाज सब मिलेगा। नर सेवा ही नारायण सेवा है। मेरे भाई धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लंबे समय से देश को एकजुट करने का काम कर रहे हैं।”

‘इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है’

पीएम मोदी ने कहा, “बहुत ही कम दिनों में मुझे दूसरी बार वीरों की इस धरती बुंदेलखंड आने का सौभाग्य मिला है। और इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है। यह हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का यह केंद्र अब आरोग्य का भी केंद्र बनने जा रहा है। अभी मैंने यहां श्री बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का भूमिपूजन किया है।”

उन्होंने कहा कि यह संस्थान 10 एकड़ में बनेगा और पहले चरण में 100 बेड की सुविधा तैयार होगी। प्रधानमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए श्री धीरेंद्र शास्त्री का अभिनंदन किया और बुंदेलखंड के लोगों को बधाई दी।

‘ये लोग हमारे पर्व, परंपराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आजकल हम देखते हैं कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है, जो धर्म का मखौल उड़ाता है, उपहास उड़ाता है और लोगों को तोड़ने में जुटा है। कई बार विदेशी ताकतें भी इनका साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती हैं।”

उन्होंने कहा, “हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी न किसी भेष में रहे हैं। गुलामी की मानसिकता से घिरे लोग हमारे मत, मान्यताओं और मंदिरों पर, हमारे संतों, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं। ये लोग हमारे पर्व, परंपराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles