-2 C
Innichen
Saturday, March 15, 2025

सड़लानाडाधाम पर 9वां वार्षिक महोत्सव 26 फरवरी को, तैयारियां जोरों पर

बालोतरा MOBILENEWS: बालोतरा के निकटवर्ती ग्राम पंचायत मुख्यालय लालाणा स्थित सड़लानाडाधाम में श्री सुभद्रा माताजी एवं मामाजी महाराज के मंदिर की 9वीं मूर्ति प्रतिष्ठा वर्षगांठ का भव्य आयोजन 26 फरवरी को धूमधाम से किया जाएगा। इस अवसर पर भक्ति, सेवा और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।

भव्य तैयारियां जोरों पर

महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं। भक्तों के आगमन को देखते हुए मंदिर समिति द्वारा प्रसाद वितरण, भजन-कीर्तन और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।

भक्ति और उत्सव का माहौल

🔹 विशेष पूजन-अर्चन – मंदिर में विशेष अनुष्ठान और पूजन विधि संपन्न होगी।
🔹 भजन संध्या – प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी।
🔹 भंडारा प्रसादी – भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
🔹 धार्मिक अनुष्ठान – हवन, अभिषेक और अन्य आध्यात्मिक क्रियाएं होंगी।

श्रद्धालुओं में उत्साह

स्थानीय ग्रामीणों और भक्तों में महोत्सव को लेकर जबरदस्त उत्साह है। हर साल की तरह इस बार भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं से इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

सड़लानाडाधाम का महत्व

श्री सुभद्रा माताजी और मामाजी महाराज के मंदिर को श्रद्धा और आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है। यहां सालभर भक्तों का आना-जाना लगा रहता है और विशेष अवसरों पर हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles