प्रयागराज | महाकुंभ 2025 – सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ‘सुंदर साध्वी’ के नाम से मशहूर हर्षा रिछारिया ने एक पुलिसकर्मी को किस किया। यह वीडियो तेजी से फैल रहा है, लेकिन जब इसकी पड़ताल की गई तो चौंकाने वाला सच सामने आया।
क्या है वायरल वीडियो में?
वीडियो में हर्षा रिछारिया को कार के पास खड़ा दिखाया गया है, उनके साथ एक पुलिस अधिकारी नजर आ रहा है। अचानक दोनों एक-दूसरे को किस करते दिखाई देते हैं। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
वीडियो की पड़ताल में क्या सामने आया?
🔹 AI से बनाया गया वीडियो – वीडियो पर Pixverse.AI का वॉटरमार्क नजर आ रहा है, जो AI जेनरेटेड वीडियो बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
🔹 असामान्य गतिविधियां – वीडियो में हर्षा के हाथों की हरकतें गड़बड़ लग रही हैं, जो AI एडिटिंग की निशानी है।
🔹 सोशल मीडिया पर ऑरिजनल वीडियो मिला – 19 जनवरी को हर्षा ने प्रयागराज महाकुंभ से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वही पुलिस अधिकारी नजर आ रहे हैं, लेकिन कोई किसिंग सीन नहीं है।

कौन हैं हर्षा रिछारिया?
🔹 30 साल की हर्षा उत्तराखंड से हैं और खुद को आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या बताती हैं।
🔹 दो साल पहले उन्होंने आध्यात्मिक जीवन अपनाने का दावा किया था।
🔹 सोशल मीडिया पर वह काफी लोकप्रिय हैं और अक्सर चर्चा में रहती हैं।
फर्जी वीडियो से रहें सतर्क!
AI के जरिए गलत जानकारी फैलाना अब आसान हो गया है। इस तरह के वायरल वीडियो पर भरोसा करने से पहले फैक्ट-चेक जरूर करें।