-2 C
Innichen
Friday, March 14, 2025

रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, बीजेपी नेताओं ने दी बधाई

दिल्ली को पहली बार महिला मुख्यमंत्री मिली है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री घोषित किया है। रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव वरिष्ठ नेताओं विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय और प्रवेश वर्मा ने रखा। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इस पर सहमति जताते हुए उन्हें विधायक दल का नेता चुना।

शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारी

रेखा गुप्ता और उनकी नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को रामलीला मैदान में होगा, जिसमें 25,000 से 30,000 लोगों के शामिल होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, सांसद और एनडीए के वरिष्ठ नेता इस भव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।

वरिष्ठ और युवा नेताओं का होगा संतुलन

बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक, नई कैबिनेट में अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन संतुलन रहेगा। अलग-अलग जातियों और समुदायों को प्रतिनिधित्व देकर समावेशी सरकार बनाने का प्रयास किया जाएगा।

अमित शाह ने दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि वे दिल्ली को दुनिया की शीर्ष राजधानियों में से एक बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने में पूरी निष्ठा से काम करेंगी।

उन्होंने कहा, “दिल्ली की माताओं-बहनों ने जिन आशाओं और अपेक्षाओं से बीजेपी को आशीर्वाद दिया है, मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में बीजेपी सरकार उनकी पूर्ति के लिए दिन-रात कार्य करेगी।”

बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रियाएं

बीजेपी नेता हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ महिला सशक्तिकरण की बात नहीं करते, बल्कि इसे जमीन पर उतारने का कार्य भी करते हैं। दिल्ली के चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा ने कहा कि यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है।

बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया और कहा कि “रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली में एक नया अध्याय लिखा जाएगा।”

कौन हैं रेखा गुप्ता?

रेखा गुप्ता दिल्ली के शालीमार बाग से विधायक हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की सक्रिय सदस्य रही हैं। उन्होंने 1992 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के जरिए राजनीति में कदम रखा और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की महासचिव और अध्यक्ष भी रही हैं।

उन्होंने भाजपा महिला मोर्चा में विभिन्न पदों पर कार्य किया और दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव रहीं। 2007 और 2012 में उन्होंने उत्तरी पीतमपुरा से पार्षद का चुनाव जीता और अब पहली बार विधायक बनी हैं।

विजेंद्र गुप्ता बने विधानसभा अध्यक्ष, प्रवेश वर्मा डिप्टी सीएम

बीजेपी विधायक दल की बैठक में प्रवेश वर्मा को दिल्ली का उपमुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया गया है, जबकि वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता विधानसभा अध्यक्ष होंगे।

26 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीतकर 26 साल बाद सरकार बनाई है। नतीजों के 11 दिन बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया गया, जिस पर विपक्षी आम आदमी पार्टी (AAP) ने सवाल उठाए थे।

अब सबकी निगाहें रेखा गुप्ता और उनकी सरकार पर टिकी हैं कि वे दिल्ली की जनता के लिए किस तरह से काम करेंगी और बीजेपी के वादों को कैसे पूरा करेंगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles