-2 C
Innichen
Wednesday, March 12, 2025

झोपड़पट्टी से 7-स्टार होटल तक: मोनालिसा की पहली फ्लाइट यात्रा का वीडियो वायरल

मुंबई, महाकुंभ में माला-मनके बेचते हुए वायरल हुई मोनालिसा अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए साइन किया है और इन दिनों वे उन्हें एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं।

हाल ही में मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें फिल्म के डायरेक्टर उन्हें क, ख, ग पढ़ाते नजर आए थे। अब उनका एक और वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें वे अपनी पहली फ्लाइट यात्रा का अनुभव ले रही हैं।

इंदौर से बेंगलुरु की पहली हवाई यात्रा

आज मोनालिसा ने अपनी जीवन की पहली फ्लाइट यात्रा इंदौर से बेंगलुरु के लिए फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ की। मोनालिसा का यह सफर बेहद खास है, क्योंकि वे झोपड़पट्टी से निकलकर अब 7-स्टार होटल में ठहरेंगी और वहां डिनर भी करेंगी।

अब मोनालिसा बनीं ब्रांड एंबेसडर

मोनालिसा को केरल के एक ज्वेलरी ब्रांड ने अपने प्रमोशन के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। कल वे केरल में इस ज्वेलरी फंक्शन में भाग लेंगी।

‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू

महाकुंभ में वायरल होने के बाद से मोनालिसा की चर्चा हर जगह हो रही है। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म में मौका देकर एक नया जीवन दिया है। जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है, लेकिन उससे पहले मोनालिसा को एक्टिंग की पूरी ट्रेनिंग दी जा रही है।

फिल्म सनोज मिश्रा फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है, जिसके लेखक, निर्माता और निर्देशक खुद सनोज मिश्रा हैं। फिल्म के को-प्रोड्यूसर संजय भूषण पटियाला, यामीन खान, जावेद देवरियावाले हैं। इस फिल्म के जरिए राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव भी बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।

मोनालिसा की यह प्रेरणादायक कहानी उन सभी के लिए एक मिसाल है, जो अपनी मेहनत और लगन से सपनों को हकीकत में बदलने की चाहत रखते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles