नई दिल्ली: अगर आप एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। महिंद्रा ने अपनी नई BE 6 और XEV 9e इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग भारतीय बाजार में शुरू कर दी है। इन कारों को स्टाइलिश लुक, एडवांस फीचर्स और दमदार बैटरी परफॉर्मेंस के लिए जाना जा रहा है। खासकर, इनकी 556 किमी से 682 किमी तक की जबरदस्त रेंज इन्हें मार्केट में चर्चा का विषय बना रही है।
अगर आप निकट भविष्य में नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आइए जानते हैं Mahindra BE 6 और XEV 9e की बुकिंग, डिलीवरी और कीमत से जुड़ी पूरी जानकारी।

बुकिंग और डिलीवरी शेड्यूल
कंपनी ने बुकिंग प्रक्रिया को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से शुरू किया है। इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं। महिंद्रा XEV 9e और BE 6 के विभिन्न वेरिएंट की डिलीवरी इस प्रकार की जाएगी:
- पैक थ्री वेरिएंट: मार्च 2025 के मध्य से
- पैक थ्री सेलेक्ट और पैक टू: जून और जुलाई 2025 से
- वन और वन एबव वेरिएंट: अगस्त 2025 से
कीमत और स्पेसिफिकेशन
महिंद्रा ने इन एसयूवी की कीमतों का भी खुलासा कर दिया है:
- Mahindra XEV 9e: ₹21.90 लाख (एक्स-शोरूम)
- Mahindra BE 6: ₹18.90 लाख (एक्स-शोरूम)
दोनों एसयूवी एक जैसे प्लेटफॉर्म पर बनी हैं और 59 kWh और 79 kWh बैटरी पैक के साथ आती हैं, जो एक बार चार्ज होने पर 550 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने का दावा करती हैं।
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में महिंद्रा की नई रणनीति
महिंद्रा ने पिछले साल 26 नवंबर को इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश किया था। कंपनी का कहना है कि XEV 9e और BE 6 ब्रांड की भविष्य की इलेक्ट्रिक रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा, महिंद्रा आने वाले समय में थार, बोलेरो और स्कॉर्पियो के इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।

तेजी से हो रहा है उत्पादन
कंपनी ने कीमतों की घोषणा के दो महीने के भीतर 1,837 यूनिट्स की डिलीवरी कर दी है, जबकि 2,281 यूनिट्स का उत्पादन पहले ही हो चुका है। आने वाले महीनों में उत्पादन को और तेज़ करने की योजना है।