मारवाड़ जं. : मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सारण में स्थित सिद्ध श्री निर्मलापीर जी महाराज के मठ में महंत श्री श्री 1008 आयसपीर वख्तावर वन जी महाराज की तपस्या समारोह का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह आयोजन आध्यात्मिक चेतना, सामाजिक एकजुटता और भक्ति का अद्भुत संगम बना।
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, भक्ति में डूबा माहौल
इस पावन अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे और महंत श्री की तपस्या का पुण्य लाभ लिया। भक्तों के जयकारों और मंत्रोच्चारण से संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हो उठा।
संतों और गणमान्यजनों की गरिमामयी उपस्थिति
रावत राजपूत महासभा द्वारा आयोजित इस भव्य धर्मसभा में राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री श्री ओटाराम जी देवासी, मारवाड़ जंक्शन विधायक श्री केसाराम जी चौधरी, मारवाड़ जंक्शन प्रधान श्री मंगलाराम जी देवासी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, संत-महात्मा एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

समाज में एकता व आध्यात्मिक जागृति का संदेश
समारोह में वक्ताओं ने संत परंपरा और समाज में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। महंत श्री की कठोर तपस्या को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया गया। साथ ही, समाज की एकता, शिक्षा और धार्मिक मूल्यों को बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया।

भंडारे और प्रसाद वितरण से भक्तों ने लिया आशीर्वाद
कार्यक्रम के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
यह आयोजन श्रद्धा, समर्पण और सामाजिक सद्भाव का अनूठा प्रतीक बनकर रहा, जिसने सभी श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शक्ति और ऊर्जा प्रदान की।