बेंगलूरु। संत कृष्ण गिरी जी के सान्निध्य में प्रजापति समाज सेवा संघ, कर्नाटक, बेंगलूरु पश्चिम, लग्गेरे द्वारा नवनिर्मित मंशापूर्ण श्रीयादे माता मंदिर के सात दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के पांचवें दिन शनिवार को समाज के हितैषी दानदाताओं को सम्मानित किया गया।

समाज की एकता को सराहा
इस अवसर पर पूर्व विधायक नरेंद्र बाबू ने प्रजापति समाज की एकता की सराहना करते हुए कहा कि वे समाज के हर सुख-दुख में सदैव तत्पर रहेंगे।
भक्त प्रह्लाद जैसी भक्ति की प्रेरणा
कार्यक्रम में साध्वी बहुला गोपाल सरस्वती ने श्रीयादे माता की कथा सुनाकर सभी को भावविभोर कर दिया। उन्होंने माता की जीवन गाथा के माध्यम से भक्त प्रह्लाद की भगवान के प्रति अटूट श्रद्धा को प्रस्तुत किया और सच्ची भक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

भजन संध्या में भक्ति का रंग
भजन संध्या में अनिल सेन, चेतन प्रजापति, जुगल किशोर और रमेश सेन ने गणेश वंदना के साथ भजनों की शुरुआत की। भक्तों ने श्रीयादे माता, भैरूजी और बाबा रामदेव के भजनों पर झूमते हुए भक्ति रस में सराबोर माहौल बना दिया।
आज निकलेगा भव्य वरघोड़ा
संघ की ओर से बताया गया कि शनिवार को भव्य वरघोड़ा कंटीरवा स्टूडियो से श्रीयादे माता मंदिर तक गाजे-बाजे के साथ निकलेगा। शाम को भजन संध्या में कलाकार भजनों की मनमोहक प्रस्तुति देंगे। मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा सोमवार को संपन्न होगी।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन शैतान सिंह और मोहनलाल सीरवी ने किया।