जोधपुर: माता के थान इलाके में शुक्रवार रात पति-पत्नी के बीच शराब पीने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गुस्साए पति ने लोहे के पाइप से पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
झगड़े के बाद हुई खौफनाक वारदात
थानाधिकारी भंवरलाल जाखड़ के अनुसार, कीर्ति नगर निवासी मोनिका कलाल और उसके पति गौतम कलाल के बीच रात करीब 11:30 बजे कहासुनी हुई थी। विवाद इतना बढ़ा कि गौतम ने गुस्से में लोहे के पाइप से मोनिका के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

बच्चों को घर से निकाला, फिर की हत्या
घटना के वक्त दंपती के दो बच्चे घर में मौजूद थे। झगड़ा बढ़ने पर आरोपी पिता ने बेटा-बेटी को डांटकर बाहर निकाल दिया। इसके बाद उसने पत्नी पर हमला कर दिया। बच्चों ने मां की चीखें सुनीं और पड़ोसियों को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
मोनिका के भाई विमल कुमार ने जीजा गौतम, उसके पिता और देवर पर प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।