-2 C
Innichen
Wednesday, February 5, 2025

यूपी के कन्नौज में बिल्डिंग हादसा, निर्माणाधीन छत गिरने से कई मजदूर मलबे में दबे

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक बड़े हादसे की खबर है। यहां शनिवार दोपहर को एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर गिर गया। मलबे में कई मजदूर और अन्य लोग दबने की आशंका जताई जा रही है।

हादसे के बाद मलबे में दबे मजदूरों को निकालने का कार्य जारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस द्वारा राहत और बचाव का कार्य जारी है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर रवाना हो गए और राहत-बचाव के निर्देश दिए गए। आनन-फानन में राहत-बचाव की टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया। अब तक छह मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी मजदूरों का रेस्क्यू जारी है।

अधिकारियों के मुताबिक राहत-बचाव कार्य जारी है और जल्द ही अन्य मजदूरों को भी मलबे से बाहर निकाल लिया जाएगा।

यह हादसा शनिवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ। उस समय रेलवे स्टेशन परिसर में अमृत योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माणाधीन एक बिल्डिंग में करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे, तभी अचानक लेंटर ढह गया और उसके नीचे काम कर रहे करीब 25 मजदूर उसकी चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग का लेंटर गिरने से करीब 20 मजदूर मलबे में दब गए। हादसे के बाद हड़कंप मच गया।

पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची, राहत कार्य में जुटी

आनन-फानन में पुलिस, प्रशासन और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके अलावा जीआरपी और RPF की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने राहत-बचाव कार्य तुरंत शुरू किया और एसडीआरएफ को भी मौके पर भेजा गया है।

अब तक छह मजदूरों को मलबे से निकाला गया, बाकी की तलाश जारी

अब तक मलबे से छह मजदूरों को निकाला जा चुका है। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। बाकी मजदूरों की तलाश जारी है। हादसे की सूचना पर मंत्री असीम अरुण और डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा है। बचाव कार्य जारी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles