समदड़ी ग्राम पंचायत के देवड़ा क्षेत्र स्थित रेलवे फाटक के पास सेवाला नाड़ा के निकट स्थित मामाजी मंदिर में चोरी करने के इरादे से आए दो चोरों को गांववालों ने रंगे हाथ पकड़ा। पहले भी इस मंदिर में चोरी की घटनाएं हो चुकी थीं, लेकिन चोरों का पता नहीं चल पाया था। अब मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, जिनके माध्यम से यह घटना उजागर हुई।
ग्रामीणों को सूचना मिली कि दो युवक चोरी की नीयत से मंदिर में तोड़फोड़ कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद, स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को दबोच लिया। इसके बाद, समदड़ी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के दौरान सरपंच प्रतिनिधि केसाराम डांगी, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मिठालाल भील, पुजारी लाल पूरी, पूर्व वार्ड पंच चतर सिंह राठौड़, कमलेश विश्नोई सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।