बालोतरा: प्रदेश के दूसरे बड़े तीर्थ ब्रहमाजी मंदिर प्रसिद्ध श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में शुक्रवार को वार्षिक प्रेम सभा का आयोजन हुआ। यह आयोजन श्री ब्रहमाजी का मंदिर एवं राजपुरोहित विकास न्यास गादीपति संत तुलछारामजी के सानिध्य में हुआ, जिसमें देश-प्रदेश से सैकड़ों संत और हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। इससे लघु कुंभ सा नजारा नजर आया। श्रद्धालुओं ने ब्रहमाजी मंदिर, बैकुंठ धाम, शिव धूणा के दर्शन पूजन कर और संतों की चरण वंदना कर आशीर्वाद लिया। पूरे दिन भगवान ब्रहमाजी और तीर्थ संस्थापक संत खेतारामजी के जयकारों से तीर्थ परिसर गुंजाएमान रहा। प्रेम सभा में प्रसाद के रूप में 40 हजार मैथी के लड्डू वितरित किए गए।
श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में आयोजित वार्षिक प्रेम सभा में भाग लेने के लिए शुक्रवार सुबह बालोतरा व आस-पास के गांवों से श्रद्धालु भगवान ब्रहमाजी और तीर्थ संस्थापक संत खेतारामजी के जयकारे लगाते हुए पैदल तीर्थ करने पहुंचे। श्रद्धालु ब्रहमाजी मंदिर, बैकुंठ धाम, शिव धूणा के दर्शन पूजन कर मंगला आरती की। दिन निकलने के बाद देश व प्रदेश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु तीर्थ करने पहुंचे। इससे मंदिर परिसर खचाखच भर गया और वहां लंबी-लंबी कतारें लगी नजर आईं। श्रद्धालुओं ने अपनी बारी पर ब्रहमाजी मंदिर, बैकुंठ धाम और शिव धूणा के दर्शन पूजन किए और प्रसाद चढ़ा कर परिवार में खुशहाली की कामना की।
गाय, गुरु, माता-पिता की सेवा करें
तीर्थ पर आयोजित प्रेम सभा में तीर्थ गादीपति संत तुलछारामजी ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय, गुरु और माता-पिता का महत्व ज्यादा है। इस पर इनकी आज्ञा का पालन करें और सदैव इनकी सेवा व सम्मान करें। सभी लोग एक-दूसरे के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार व मदद करें।
युवा पीढ़ी को संस्कारों और शिक्षा की सलाह
वेदांताचार्य ध्यानारामजी ने कहा कि राजपुरोहित ब्रह्म प्रेमभाव से मिलजुल कर रहें और युवा पीढ़ी नशे से दूर रहें। उच्च शिक्षा और संस्कारों को प्राप्त करें क्योंकि शिक्षा से ही व्यक्ति में विचार करने की शक्ति और समाज में राजनीतिक जागरूकता आती है। शिक्षा से ही व्यक्ति अपने अधिकारों और कर्तव्यों से परिचित होता है। समाज के लोग किसी भी क्षेत्र में काम करें तो वह अपनी ऐसी छाप छोड़ें कि आने वाली पीढ़ी उसका अनुसरण कर आगे बढ़े।
प्रेम सभा में 40 हजार मैथी के लड्डू प्रसाद में बांटे
तीर्थ गादीपति ने 37 वर्ष पहले श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में प्रेम सभा की शुरुआत की थी। प्रसाद के रूप में 500 मैथी के लड्डू वितरित किए गए थे। वर्ष दर वर्ष प्रेम सभा में उमड़े श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती गई और इस साल शुक्रवार को आयोजित प्रेम सभा में गादीपति ने 40 हजार मैथी के लड्डू प्रसाद के रूप में वितरित किए। 6 क्विंटल मैथी, काजू, बादाम और अन्य खाद्य सामग्री, धूणे की भभूती से लड्डू तैयार किए गए थे।
नेत्र शिविर का आयोजन
इससे पहले तीर्थ पर 31वां श्री खेतेश्वर नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ। तीर्थ गादीपति के सानिध्य में आयोजित शिविर में डॉ. विकास पालीवाल और उनकी टीम ने 1600 नैत्र मरीजों की जांच की। 48 मरीजों के ऑपरेशन किए गए, जबकि 1201 मरीजों को दवाइयाँ और चश्मे दिए गए। दानदाता भंवरसिंह और रावताराम जसोल ने चश्मे भेंट किए।
प्रेम सभा में ये लोग थे उपस्थित
प्रेम सभा में श्री ब्रह्माजी के मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास आसोतरा ट्रस्ट के महामंत्री बाबुसिंह कालुड़ी, पदाधिकारियों, सदस्यों ने तीर्थ गादीपति संत तुलछारामजी को 51 किलो फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। महामंडलेश्वर निर्मलदासजी, तारातरा मठ महंत प्रतापपुरीजी, चौहटन मठ महंत जगदीशपुरीजी, शंकर स्वरूप ब्रह्मचारी बालकनाथजी, परेऊ मठ महंत ऊंकारभारतीजी, संत मोटनाथजी सहित सैकड़ों संत, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, जिला कलक्टर सुशील यादव सहित प्रबुद्धजन उपस्थित थे। रत्नेशवर युवा मंडल कनोडिया के 800 युवाओं ने इस सेवायज्ञ में भाग लिया। सुरत मित्र मंडल के सेवार्थियों ने सेवाएं दी। संचालन न्यास के कोषाध्यक्ष रामसिंह बोथिया ने किया।